Menu
blogid : 14218 postid : 39

मन का मौन ………

man ki baat
man ki baat
  • 48 Posts
  • 375 Comments

“खो गए हैं शब्द सब,अब मौन ही है मुखर .


मन पर हैं परतें बातों की,चुभते शूलों ,सुहानी बरसातों की।
निःशब्द ही रह कर ,चढ़ा भावनाओं के शिखर,
अब मौन ही है मुखर .


मन भी है घटता-बढ़ता , चन्द्रकला की साक्षी देता ,
बंद कपाटों के भीतर , ओढ़े ‘चुप’ का कलेवर ,
अब मौन ही है मुखर।


मन कहाँ ,कभी ठहरता ,बन पवन-गात सा बहता .
अंतस में उतर कर , जलाये आशा-दीप प्रखर ,
अब मौन ही है मुखर .


खो गए हैं शब्द सब ,अब मौन ही है मुखर।”

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply